Edited By Prachi Sharma,Updated: 18 Aug, 2024 06:24 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आया है। व्यापार में अपनी रुकी योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में सफलता मिलेगी। काम की अधिकता होने के बावजूद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिवार और कारोबार दोनों स्थान में अच्छा तालमेल बना कर चलेंगे। स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव बना रहेगा। नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए दिन शानदार रहेगा। आर्थिक स्थिति पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आय में वृद्धि होगी परन्तु खर्चे भी ज्यादा रहेंगे। अपरिचित व्यक्तियों के साथ अधिक मेलमिलाप न बढ़ाये। कार्यक्षेत्र में विशेष मुद्दों पर अधिकारीगण आपकी सलाह लेंगे। प्रॉपर्टी सम्बन्धी किसी डील को आज फाइनल कर सकते हैं।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। परिजनों के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। आज किसी भी काम को करते समय जल्दीबाज़ी न करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। युवा आज अपने करियर सम्बन्धी कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
उपाय- बिजली का कोई खराब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी में किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज शुभ समाचार मिलेगा। बड़े व्यापारियों की अपेक्षा छोटे व्यापारियों के लिए आज का दिन अधिक लाभदायक रहेगा।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज घरेलू समस्याओं को निपटाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों पर काम का बोझ बढ़ सकता है। व्यक्तिगत विषयों पर धैर्य बना कर रखें। पैतृक सम्पत्ति सम्बंधित मामलों में परेशानी आ सकती है।
उपाय- लक्ष्मी-नारायण मंदिर में घी, चावल दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में मनोवाचित परिणाम पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। आज कोई पुराना रोग दोबारा उभर कर आपको परेशान करेगा। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। बच्चों की व्यर्थ की जिद को पूरा न करें। युवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी गंभीरता से करते नजर आयेंगे। व्यापारियों को काम से सम्बंधित यात्रा करनी पड़ेगी। आज किसी भी काम को शुरू करने से पहले उस काम की पूरी जानकारी अवश्य लें।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। व्यापार में आपके संपर्कों की मदद से कोई नयी डील मिलेगी। बाहरी व्यक्ति का निजी मामलों में हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा। मित्रों के साथ शाम को किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- शहद का सेवन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in