Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 Aug, 2024 06:44 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन थोड़ा भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन थोड़ा भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा परन्तु सभी काम समय पर पूरा करने में सफलता मिलेगी। व्यापार में नयी साझेदारी में कोई नया काम शुरू करने का विचार बना सकते हैं। घर परिवार का माहौल सुखद बना रहेगा।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपका सरल स्वभाव कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ चल रहे मनमुटाव को दूर करेगा। व्यापार को लेकर आज छोटी यात्रा करनी पड़ेगी, जो आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगी। महिलाओं को कमर दर्द की शिकायत परेशान कर सकती है।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पियें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। दिनभर खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। घर के बड़ों की सलाह से व्यापार में कुछ दिनों से चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।
उपाय- मंदिर में हलवे का प्रसाद बाटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। काम में अधिक व्यस्त रहने के कारण परिवार के साथ उचित समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। मेहनत के पूरे परिणाम न मिलने के कारण मन उदास होगा। ससुराल पक्ष से कुछ मेहमान आपसे मिलने आयेंगे। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी में बदलाव को इच्छुक व्यक्तियों को आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। दूसरों की बातों में आकर अपनी योजनाओं में बदलाव करना नुकसान का कारण बनेगा। आज पैसा किसी को उधार न दें अन्यथा वापस मिलने में परेशानी होगी।
उपाय- घर में कोई खराब वाद्ययंत्र न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दिखावे के लिए किये गए धन व्यय से आपका मासिक बजट हिल जायेगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आएगा। विवाह योग्य जातकों को शादी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। भौतिक सुख-साधनों में भी वृद्धि होगी।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मित्र अपनी किसी परेशानी से बाहर निकलने के लिए आप से सलाह लेंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और खेलकूद में अधिक लगेगा। व्यापार में भावुकता के बजाय प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेने से लाभ मिलेगा।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सरकारी ठेकेदारी कर रहे व्यक्तियों को आज कोई नया टेंडर मिलेगा। विद्यार्थियों की प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। रुके कामों को दोबारा शुरू करेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में सकारात्मक परिणाम मिलने की सम्भावना है।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवा वर्ग अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम आयोजन होगा। जीवनसाथी के साथ आज शाम को खरीदारी के लिए शॉपिंग मॉल जायेंगे। परिजनों के साथ रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in