Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Aug, 2024 02:05 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। वहीं सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्ति आज छुट्टी एन्जॉय करेंगे। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में विरोधी सक्रिय रहेंगे, सावधानी से काम करें। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। महिलाएं धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करेंगी।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। व्यापार में आर्थिक लक्ष्यों को आसानी से फलीभूत करेंगे। युवा आज अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता और प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। आज अनचाही यात्रा को टालने की कोशिश करें। युवाओं को नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। अपने निजी मामलों में बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज कोई जरुरी काम भूल जायेंगे, जिस कारण अधिकारियों के रोष का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। शारीरिक परेशानी को नज़रअंदाज़ न करें तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दिन मिले जुले परिणाम लेकर आया है। घर के रख-रखाव संबंधी योजनाओं में धन व्यय करेंगे। कामकाज में कुछ दिनों से आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। आज बातचीत के दौरान शब्दों का सोच-समझ कर उपयोग करें। कभी-कभी सही बोली गयी बात भी दूसरों को गलत लग सकती है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर टकराव की स्थिति बन सकती है। व्यापार में प्रतिद्वंदियों के साथ आपका कड़ा मुकाबला रहेगा। आज कोई पुरानी बीमारी के दोबरा उभरने से परेशानी होगी।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी की कोई बड़ी डील आज फाइनल करेंगे। रुके काम के अपने आप बन जाने से मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। करीबी रिश्तेदार की आर्थिक मदद करेंगे। राजनीति में आपकी रूचि बढ़ेगी। बढ़ते वजन को नियंत्रण में लाने के लिए आज से योग शुरू करेंगे।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देख कर मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की के कारण कोई सहकर्मी जलन की भावना लेकर आपका अहित करने की कोशिश कर सकता है, सावधान रहें। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in