Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Sep, 2024 02:00 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। महत्वपूर्ण कामों में जल्दबाज़ी और लापरवाही करना
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। महत्वपूर्ण कामों में जल्दबाज़ी और लापरवाही करना आपके बनते कामों में रूकावट खड़ी कर सकता हैं। निजी जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक मुद्दों पर घर के सदस्यों से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मन परेशान होगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने कामों को दूसरे के भरोसे छोड़ना महंगा पड़ेगा। व्यवसाय में आज कुछ मंदी का सामना करना पड़ेगा। जोखिम भरी संपत्ति में धन निवेश करने से बचें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा। व्यापार में कुछ परिवर्तन का विचार बना सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों के लिए अपने शिक्षकों से विशेष सलाह मिलेगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में अपने प्रतिद्वंदियों पर आपका पूरा नियंत्रण रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज अपनी बुद्धिमत्ता से किसी समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। ससुराल पक्ष से रिश्तों में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। प्रॉपर्टी से सम्बंधित कागज़ी कार्यवाही करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। कार्यक्षेत्र में छोटी सी गलती भविष्य में बड़ा विवाद खड़ा कर सकती है, सावधान रहें। पारिवारिक जीवन आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आपके सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। युवा अपने भविष्य को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। निजी खर्चों की अधिकता रहेगी, जिसके कारण आपका बजट बिगड़ सकता है। शाम को जीवनसाथी के साथ मार्केट से दैनिक वस्तुओं की खरीदारी का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मेहनत करने पर भी आज उचित परिणाम नहीं मिलेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान कर घूमने का प्रोग्राम बनेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर में आपसी सामंजस्य की कमी महसूस होगी। युगल प्रेमियों को एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की आवश्यकता है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधान रहें। बदलते मौसम के कारण खांसी-जुखाम की तकलीफ हो सकती है।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापारी वर्ग को दिन भर काम को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी परन्तु शाम को लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। आज अपनी किसी परेशानी को भाइयों के साथ साझा करेंगे। व्यापार के विस्तार के लिए किसी नयी योजना पर अमल करनी की कोशिश करेंगे।
उपाय- मसूर की दाल जल में प्रवाहित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in