Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Sep, 2024 02:01 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। सरकारी नौकरी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। उनके मनचाहे स्थान में बदलाव मिलने की सम्भावना है। प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद आज दूर हो सकते हैं।
उपाय- तांबे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से अपने सभी बाधित कामों को पूरा करेंगे। युवा अपने व्यवहार में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। कारोबार में प्रैक्टिकल होकर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। अपनी रुकी परियोजनाओं को दोबारा शुरू करने का विचार बनायेंगे। आज किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय धैर्य बनाकर रखने की आवश्यकता है।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नौकरी में अपनी कार्यशैली में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। आज अपनी मनपसंद की गतिविधियों में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। कारोबार में किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपने महत्वपूर्ण कामों को आज के बजाय कल पर टालने से भविष्य में बड़ा नुकसान होने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखने की जरूरत है। अपनी निजी परेशानियों को जीवनसाथी के साथ साझा करेंगे।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने काम पर फोकस बनाये रखना आज आपके लिए थोड़ा मुश्किल काम होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आज किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवाओं को घर के बड़ों की मदद से करियर में नयी दिशा मिलेगी। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आज पारिवारिक मुद्दों पर कुछ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। नौकरी में बदलाव के बारे में विचार बना सकते हैं।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज सोचे हुए सभी कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। युवाओं को अपने व्यवसाय से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेने पड़ेंगे। व्यापार को लेकर यात्रा करेंगे, जिस दौरान कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात होगी।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ अनबन होने की सम्भावना है। आज कुछ ऐसे खर्चों का सामना करेंगे, जिनको पूरा करने के लिए आपको अपना संचित धन व्यय करना पड़ेगा। आज कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in