Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Oct, 2024 02:09 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज घर के सदस्यों के साथ त्योहारों के आगमन की तैयारियों में दिन का
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज घर के सदस्यों के साथ त्योहारों के आगमन की तैयारियों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। मित्रों और परिजनों के साथ फ़ोन के माध्यम से बातचीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी जटिल मुद्दे को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
उपाय- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। किसी भी नए काम को क्रियान्वित करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करना एक अच्छा कदम होगा। युवाओं को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अन्यथा कोई बनता काम बिगड़ सकता है।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाक़ात होगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को ऑफिस की तरफ से कोई उपहार मिलने की सम्भावना है। प्रॉपर्टी में निवेश सम्बन्धी विचार बना सकते हैं। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन में कुछ मतभेद देखने को मिल सकते हैं। अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, छोटी सी समस्या आने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
उपाय- रसोई में बैठकर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी विशेष मुद्दे पर भावनाओं में बहने के बजाय चतुराई से काम लेने की आवश्यकता है। संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। रुका पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया जल्दी न दें।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। व्यापार में समय अनुसार अपने कार्यप्रणाली में बदलाव करने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों और दाम्पत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन होने की सम्भावना है, जो भविष्य में आपके हित में रहेगी। परिजनों से चल रहे मतभेद को दूर करने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। युवाओं को नकारात्मक व्यक्तियों के साथ व्यर्थ में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। अपनी व्यापारिक योजनाओं को किसी अनजान के सामने जाहिर न करें। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ उचित तालमेल बना रहेगा।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। रुके सरकारी मसले आज निपटाने में सफलता मिलेगी। परिवार के साथ शाम को किसी मनोरंजक स्थान में घूमने अथवा शॉपिंग करने का प्रोग्राम बनायेंगे। व्यापार में अपने विरोधियों की गतिविधियों पर नज़र रखने की जरुरत है।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in