Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Nov, 2024 07:23 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन भर खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। आत्मविश्वास मजबूत
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन भर खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। आत्मविश्वास मजबूत रहने से आपके सभी रुके काम आज समय पर पूरा होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति में आप रुचि दिखायेंगे। सामाजिक संपर्कों में मजबूती आएगी।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आपको अपने उदार स्वभाव में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है। बाहरी कोई व्यक्ति अपनी बातों से आपसे अपना मतलब निकलवाने की कोशिश करेगा सावधान रहें। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- चांदी धारण करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज कुछ नया निवेश करेंगे, जिस से भविष्य में लाभ मिलने की सम्भावना है। किसी भी निर्णय को जल्दीबाज़ी में न लें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार की कोई बड़ी डील फाइनल करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परम्पराओं का पालन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज कुछ नयी चुनौतियो का सामना करना पड़ेगा। अपनी सोच को सकारात्मक रखने की कोशिश करें। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं।
उपाय- ख़राब बिजली का उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में सोच-समझ कर रिस्क लेने से लाभ मिल सकता है। अपने सभी रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में सफलता मिलेगी। आय के साधनों में वृद्धि होगी परन्तु खर्चों की अधिकता भी बनी रहेगी।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय लेने में घर के किसी बड़े सदस्य की सलाह आपके बहुत काम आएगी। आर्थिक मुद्दों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज कोई उपयुक्त नौकरी मिल सकती है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विवाहित व्यक्तियों को अपने जीवनसाथी से किसी भी विषय में कुछ भी छुपाने से बचना चाहिए अन्यथा इसका विपरीत असर उनके रिश्तों पर पड़ सकता है। बचत और व्यय में कुछ नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर के नवीनीकरण के बारे में विचार बना सकते हैं। संतान के करियर को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। व्यापार में कुछ दिनों से चल रहा घाटा आज लाभ में बदल सकता है। आंख में आज किसी तरह की एलर्जी होने की संभावना है।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में चल रही व्यस्तता से आज कुछ राहत मिल सकती है। युवाओं को आज किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। शाम को परिवार के साथ पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in