Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Nov, 2024 02:01 PM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दैनिक कामों से ऊब महसूस करेंगे और कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में अपने आलोचकों से दूर रहने की कोशिश करें। व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रहेगी।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपनी व्यापरिक परियोजनाओं में आपकी पकड़ मजबूत रहेगी, जिस कारण लाभ की स्थिति बनी रहेगी। आपका व्यवहार विनम्र रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता से अधिकारियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। परिजनों के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। घर के रखरखाव के कामों में आज कुछ समय व्यतीत करेंगे। सरकारी काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज बनते कामों में रूकावट आ सकती है। सकारात्मक सोच से सभी कामों में सफलता मिलेगी। आपका क्रोधी स्वभाव आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। प्रॉपर्टी के संबंध में घर के सदस्यों के साथ चर्चा होगी।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज किसी नए ऑफिस से इंटरव्यू की कॉल आएगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। मित्रों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार में कुछ समय से चल रही किसी परेशानी से आज राहत मिलेगी। आर्थिक मामलों में ठोस निर्णय लेने से सफलता मिलेगी। युवाओं को घर के बड़ों से कोई महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी जो उनके भविष्य के लिए बहुत लाभदायक रहेगी।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान पक्ष की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। व्यापार में मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यापार में प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों पर नजर रखें। आज किसी से छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आय और व्यय में नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आर्थिक योजनाओं में आज आपका ध्यान केन्द्रित रहेगा। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। अनजान व्यक्तियों पर अधिक भरोसा करने से नुकसान हो सकता है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in