Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Nov, 2024 06:41 AM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिता की सलाह से कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिता की सलाह से कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी, जिस कारण आप प्रसन्न रहेंगे। व्यापार में सभी काम अपनी देख-रेख में पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। साझेदार से चल रही गलतफहमी आज दूर होगी।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। महिलाएं घर के रख-रखाव संबंधी कामों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगी। धार्मिक स्थान में आप श्रम सेवा करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा। व्यापार में कोई रुका हुआ काम आज पूरा होने की उम्मीद है।
उपाय- शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा। कुछ दिनों से दिनचर्या में चल रही व्यवस्थता आज दूर होगी और आप आज का दिन शांतिपूर्ण तरीके से बिताना पसंद करेंगे।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विद्यार्थियों का ध्यान खेलकूद की गतिविधियों की तरफ अधिक आकर्षित रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। प्रॉपर्टी के कामों में निवेश करने का विचार बना सकते हैं। विदेश में रहने वाले मित्र से बहुत दिनों बाद बातचीत होगी।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम की सहकर्मियों के सामने प्रशंसा करेंगे। आज आपकी पदोन्नति के बारे में भी विचार किया जा सकता है। व्यापार में कुछ दिनों से चल रहा नुकसान लाभ में बदलेगा।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज किसी नए प्रोजेक्ट में धन निवेश करेंगे, जिससे निकट भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम की व्यस्तता बनी रहेगी। जिस कारण परिवार को पर्याप्त समय नहीं दें पाएंगे।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। रुका पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज आपके सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। करीबी मित्र से आज कोई अच्छी खबर मिलेगी। आज धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। युवा आज अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज करीबी रिश्तेदार के ख़राब स्वास्थ्य के कारण आपको अपना कोई महत्वपूर्ण काम स्थगित करना पड़ेगा। युवाओं को छोटी-मोटी नकारात्मक बातों पर ध्यान देने के बजाय अपने लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी जाती है।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यावसायिक व्यवस्था बनाये रखने में आज आप का विशेष योगदान रहेगा। पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। मित्रों के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। आय के स्त्रोत में वृद्धि होने की संभावना है।
उपाय- सौंफ और छुआरे दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in