Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Nov, 2024 03:01 PM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अनावश्यक विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। स्वस्थ रहने के लिए तली-भूनी चीज़े खाने से बचें
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अनावश्यक विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। स्वस्थ रहने के लिए तली-भूनी चीज़े खाने से बचें और दिनचर्या में योग को शामिल करने की कोशिश करें। घर के किसी बड़े सदस्य को श्वास सम्बन्धी परेशानी हो सकती है।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपका सरल स्वभाव आपके सामाजिक मेलजोल में आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। जीवनसाथी से आज कोई सरप्राइज उपहार मिल सकता है। संतान की शिक्षा के लिए कुछ धन संचित करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार कर रहे व्यक्तियों को कुछ दिनों से चल रही समस्याओं से बाहर निकलने में घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह बहुत सहायक साबित होगी। मित्रों के साथ मिलकर किसी धार्मिक स्थान में घूमने की योजना बनायेंगे।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। जीवनसाथी की मदद से आज कोई नया काम शुरू करेंगे। संतान विदेश में शिक्षा लेने की इच्छा आपके सामने जाहिर करेगी। कुछ समय पहले किये गए निवेश से आज आपको लाभ मिलने की सम्भावना है।
उपाय- सिर ढक कर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय में आज नई योजनाओं को शुरू करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आय में वृद्धि के कुछ नए अवसर मिलेंगे। पुरानी नकारात्मक बातों को अपने वर्तमान समय पर हावी न होने दें। भाई अपनी बहनों को उपहार देंगे।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ परिवार को व्यवस्थित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता होने के बावजूद सामाजिक गतिविधियों में आपकी उपस्थिति बनी रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत में व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी। नौकरी में चल रही राजनीति के कारण आज कुछ बनते कामों में रूकावट आने से मन परेशान होगा। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। विद्यार्थियों को आज शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। आज प्रॉपर्टी की कोई अच्छी डील फाइनल कर सकते हैं। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज विवाह का उचित प्रस्ताव आने की सम्भावना है।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ सहकर्मी आपकी तरक्की से जलन की भावना रखेंगे। कारोबार में कोई नया निवेश करने से बचें। महत्वपूर्ण पारिवरिक कामों में देरी के कारण घर के बड़ों की नाराजगी सहनी पड़ सकती है।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in