Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Nov, 2024 01:42 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों से भरा हुआ रहेगा। बनते कामों में रूकावट आ सकती है। मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। परिवार में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- पानी ज्यादा पियें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पड़ोसियों के साथ व्यर्थ के विवाद से दूर रहने की कोशिश करें। संतान की गतिविधियों और संगति पर नज़र रखने की जरुरत है। व्यापार से जुड़े व्यक्ति आज अच्छा कारोबार करेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अधिक सक्रिय होकर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। फ़ोन के माध्यम से आज किसी पुराने मित्र से बातचीत करेंगे। घर का माहौल खुशियों से भरा हुआ रहेगा। युवाओं को उनके करियर में नए और अच्छे अवसर मिलेंगे। व्यवसाय और कारोबार के बीच उचित संतुलन बनाने में सफलता मिलेगी।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से किसी परिजन की परेशानी में उसका साथ देंगे। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में आपको अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। संतान कोई विदेशी भाषा सीखने की कोशिश करेगी।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का आज सानिध्य मिलेगा, जिसकी सलाह से आपके अटके कामों को गति मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा। आज किसी व्यावसायिक पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। उधार दिया पैसा आज वापिस मिलने की सम्भावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अपने व्यक्तिगत कामों को खुद ही पूरा करने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ उचित समन्वय बना रहेगा।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यवसाय में अधीनस्थों के सहयोग से आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। व्यावसायिक कामों में आ रही रुकावटें आज दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। घर के बड़े आज धार्मिक कार्यों में रूचि दिखायेंगे।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यवसाय में तेज़ी आने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज किसी नए व्यावसायिक अनुबंध में हस्ताक्षर करने का मौका भी मिल सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज सफलता मिलेगी।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवा अपने करियर को लेकर किसी दुविधा में रहेंगे। घर के बड़ों की सलाह उनकी दुविधा का निदान कर सकती है। भाइयों के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी होगी, अपनी वाणी में नियंत्रण रखें। व्यावसायिक यात्रा को आज स्थगित करने की कोशिश करें।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in