Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Nov, 2024 06:41 AM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। युवाओं को करियर में चल रही किसी दुविधा से आज राहत मिलेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। युवाओं को करियर में चल रही किसी दुविधा से आज राहत मिलेगी। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से विचार अवश्य करें। पारिवारिक जीवन आपके अनुकूल बना रहेगा। कारोबार के विस्तार सम्बन्धी गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ कुछ नया काम करने का विचार बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज किसी नए अधिकारी के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विवाह योग्य संतान के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। परिवार के साथ शाम को शॉपिंग का प्रोग्राम बनेगा। घर के बड़ों के साथ किसी बहसबाजी में न पड़ें। व्यवसाय में आज मनचाहा लाभ मिलने से मन प्रसन्न होगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ऑनलाइन व्यापार कर रहे व्यक्तियों को आज सोच से अधिक लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें। संतान विदेश में पढ़ने की अपनी इच्छा आपके सामने जाहिर करेगी।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। भाई-बहन एक-दूसरे के सहयोग से कुछ पारिवारिक समस्याओं को दूर करेंगे। व्यवसाय में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे, परन्तु किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाज़ी न करें। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। रचनात्मक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। घर के रख-रखाव की योजना बनायेंगे। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे और वे अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और कुछ धन भी व्यय करेंगे। विद्यार्थी शिक्षा में चल रही अपनी परेशानियों को अपने शिक्षकों के साथ साझा करेंगे। व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलेगी। मन की शांति के लिए कुछ समय एकांत में व्यतीत करेंगे।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों को आज उचित लाभ मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्ति आज किसी प्रलोभन से प्रभावित हो सकते हैं, जो उनके लिए भविष्य में परेशानी का कारण बनेगा। नया वाहन खरीदने का विचार बनेगा।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मित्रों के साथ आज किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा करेंगे। भाई आज आपको कोई सरप्राइज उपहार दे सकते हैं। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्ति अपने सभी काम समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in