Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Nov, 2024 06:45 AM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी। व्यवसाय में अधीनस्थों पर लक्ष्यों को पूरा करने का अतिरिक्त दबाव बना रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी। व्यवसाय में अधीनस्थों पर लक्ष्यों को पूरा करने का अतिरिक्त दबाव बना रहेगा। जिस कारण उनको ओवरटाइम करना पड़ सकता है। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान के स्वभाव में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको भी बदलते समय के साथ अपने स्वभाव में लचीलापन लाने की आवश्यकता है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के विचारों से आप प्रभावित होंगे और उनको अपने जीवन में क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। रुके कामों को आज गति प्रदान करने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है। पैसों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर पढ़ाई में ध्यान एकाग्र करने की आवश्यकता है।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज सोच-समझ कर किये गए निवेश से भविष्य में लाभ मिलेगा। लंबे समय से चल रही किसी पारिवारिक परेशानी से राहत मिलेगी। संतान के ज़िद्दी और नकारात्मक आदतों पर काबू पाने में उसकी मदद करेंगे।
उपाय- सिर ढक कर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी चल रहे किसी विवाद का आज समाधान निकलेगा। व्यावसायिक कार्यप्रणाली में बदलाव संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे। जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी। कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी के साथ चल रहे मनमुटाव को अधिकारी की मध्यस्थता से दूर करेंगे।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमी एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखेंगे और वे परिणय सूत्र में बंधने का महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्तियों को मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूम कर समय व्यतीत करेंगे। व्यवसाय के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से नुकसान होने की सम्भावना है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि सोच-समझ कर ही कोई फैसला लें।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने से प्रसन्नता होगी। घर के नवीनीकरण के कामों की योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। वाहन खरीदने के लिए आज लोन लेना पड़ेगा। अपनी व्यापारिक योजनाओं को गुप्त रखें।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आर्थिक पक्ष आपके अनुकूल बना रहेगा। सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य मिलेगा। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। बड़े भाई के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। निजी मुद्दों पर बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा।
उपाय- सौंफ और छुआरे दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in