Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Nov, 2024 08:19 AM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में जटिल समस्याओं का आप अपनी बुद्धिमत्ता तथा योग्यता से आसान हल निकालेंगे, जिस कारण सहकर्मी आपके काम की सराहना करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में जटिल समस्याओं का आप अपनी बुद्धिमत्ता तथा योग्यता से आसान हल निकालेंगे, जिस कारण सहकर्मी आपके काम की सराहना करेंगे। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। किसी भी मुद्दे पर घर के बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवाओं को करियर में कुछ ऐसी नयी उपलब्धियां मिलेगी, जिनके बारे में उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, जिस कारण आपके सामाजिक संपर्कों का दायरा भी बढ़ेगा। धार्मिक संस्था के साथ जुड़ कर काम करने का अवसर मिलेगा।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से प्रॉपर्टी के किसी अटके हुए काम का हल निकलेगा। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा, वे अपनी आगामी परीक्षा को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। नौकरी में परिवर्तन संबंधी कोई योजना बना सकते हैं।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, जिस कारण आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को उचित समय नहीं दे पाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आपको अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूर है, अन्यथा किसी बनते काम में रूकावट आ सकती है। बदलते मौसम का असर घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर पड़ेगा, लापरवाही न बरतें और तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अपनी महत्वकाक्षाओं को थोड़ा वश में रखने की आवश्यकता है। व्यापार में भावुकता की अधिकता रहेगी तो आपको नुकसान उठाना पड़ेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। जीवनसाथी को आज कोई उपहार देंगे।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा जिस की वजह से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान आ सकता है। व्यवसाय को व्यवस्थित रखने के लिए कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। कमर अथवा पैर में दर्द आपको परेशान कर सकता है।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, आप दोनों को एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए। व्यवसाय में बदलाव के बारे में विचार बना सकते हैं। वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अपनी व्यक्तिगत योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। ऑफिस में मिले किसी नए प्रोजेक्ट को मित्रों की मदद से समझने में आसानी होगी।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in