Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Dec, 2024 07:09 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा रुके सभी सरकारी काम आज पूरा करने में सक्षम रहेंगे। बहुत दिनों से जिस नए काम की शुरुआत करने के लिए प्रयासरत थे तो आज आपको उस काम को लेकर सफलता मिलने की उम्मीद है।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कामकाज की अधिकता बनी रहेगी, साथ ही उच्च अधिकारी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरुरत है।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। व्यापार के विस्तार का विचार बना सकते हैं। आज कुछ अनुभवी व्यक्तियों का सानिध्य मिलेगा, जिनसे बहुत कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज परिवार के साथ किसी मित्र के घर पार्टी में शामिल होने का प्रोग्राम तो बनेगा परन्तु कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ सकता है। संतान का मन सोशल मीडिया में अधिक लगेगा, जिस कारण पढ़ाई से मन भटकेगा।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति के आप शिकार बन सकते हैं। व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की कोशिश करें। पारिवारिक कामों को पूरा करने में आज आपका विशेष योगदान रहेगा। नाराज़ चल रहे कुछ परिजनों को आज मनाने में सफलता मिलेगी।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। किसी भी महतवपूर्ण निर्णय को लेने से पहले घर के बड़ों से सलाह अवश्य लें।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बिना मांगे न तो किसी को कोई सलाह दें और न ही किसी दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश करें। संतान के करियर में आ रही रूकावट आज दूर होगी। धार्मिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति होने पर अपने मनोबल को कमजोर न होने दें। सामाजिक गतिविधियों के बढ़ने से आपके सम्पर्कों में भी वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पारिवारिक मामलों में आपके विचारों को महत्वत्ता दी जाएगी। व्यापार में आपके द्वारा लिए गए सभी निर्णय सही साबित होंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे। पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in