Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Dec, 2024 07:22 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दूसरों की मदद बढ़-चढ़ कर करेंगे। चलती परियोजनाओं में कुछ अड़चने आने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दूसरों की मदद बढ़-चढ़ कर करेंगे। चलती परियोजनाओं में कुछ अड़चने आने के कारण मन परेशान हो सकता है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन की स्थिति बन सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अधिक संभल कर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- ताम्बे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ अड़चने आएंगी आपको सलाह दी जाती है कि घबराने की बजाय उनका डट कर मुकाबला करें, शीघ्र ही स्थिति आपने नियंत्रण में आ जाएगी। घर की बड़ी महिलाओं का ध्यान धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा।
उपाय- चांदी धारण करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। करीबी परिजन को किसी मुसीबत से निकालने में मदद करने से आपको ख़ुशी मिलेगी। व्यावहारिक दृष्टिकोण सकारात्मक रखने की आवश्यकता है। संतान की संगति और गतिविधियों पर ध्यान रखें और उसकी जिद्दी स्वभाव को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, जल्दबाज़ी में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में सहयोग करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थी अपने करियर को लेकर एकाग्र रहेंगे। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। रचनात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आने की उम्मीद है।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में जा कर देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी नौकरी मिलेगी। वाणी में मधुरता रखने से आज रुके कामों को भी गति मिल सकती है। मौसमी बदलाव के कारण स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहने वाला है। प्रॉपर्टी की खरीद बेच का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। परिवार के साथ शाम को अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। मित्रों के सहयोग से आय में वृद्धि होगी। व्यवसाय में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। व्यावसायिक यात्रा भी आज संभव है।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in