Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Dec, 2024 07:16 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यवसाय में आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यवसाय में आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। रोज़ एक ही दिनचर्या के कारण आप ऊब महसूस करेंगे। पिता के साथ वैचारिक मतभेद की स्थिति बन सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए दिन शुभ रहेगा।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन कुछ नयी चुनौतियां लेकर आया है। परिवार के सदस्यों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर असहमति बनेगी। व्यावसायिक यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है, जो आपके लिए बहुत लाभदायक नहीं रहेगी इसलिए संभव हो तो यात्रा को स्थगित करने की कोशिश करें।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आपके व्यावसायिक नेटवर्क में वृद्धि होगी। आज किसी नए प्रोजेक्ट में निवेश करेंगे जिस से निकट भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज किसी नयी टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। घर के बड़ों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। रुके काम अचानक बनते नज़र आयेंगे। सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। अपनी रचनात्मक सूझबूझ का उपयोग अपने घर के नवीनीकरण के कामों को पूरा करने में लगायेंगे।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। व्यर्थ का खर्च करते समय अपने बजट पर ध्यान दें। परिवार के साथ आज किसी पिकनिक का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घरेलू सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में वृद्धि होगी। संतान की किसी परेशानी को निपटाने में उसकी मदद करेंगे। जीवनसाथी से आज कोई मनपसंद उपहार मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे काम को देखते हुए अधिकारी आपको नकद धन से पुरस्कृत करेंगे।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर के बड़ों की सलाह से व्यावसायिक स्थितियां आपके नियंत्रण में रहेगी। परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर दान-धर्म के कामों में व्यस्त रहेंगे। संपत्ति के उलझे मामले आज सकारात्मक रूप से सुलझते दिखाई देंगे।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज भाग्य आपको आपके व्यवसाय में अच्छे लाभ के अवसर प्रदान करेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से अपने व्यवसाय का विस्तार करने में सफलता मिलेगी। करीबी रिश्तेदार की आर्थिक मदद करेंगे।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर के परिजनों के आगमन से माहौल सुखद बना रहेगा। व्यवसाय को लेकर परेशानी बनी रहेगी। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उसमे सफलता प्राप्त करेंगे।
उपाय- सात्विक भोजन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in