Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Dec, 2024 08:22 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन ऊर्जा और जोश से भरा हुआ रहेगा। अचल संपत्ति में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन ऊर्जा और जोश से भरा हुआ रहेगा। अचल संपत्ति में निवेश करने का विचार बनेगा। माता-पिता के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। आज किसी नए व्यापारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। रुके हुए कामों को पूरा करने का मौका मिलेगा। व्यापार में कुछ नए अवसर मिलेंगे, जो आपके भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आज किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ चल रही गलतफहमी आज दूर होगी। धार्मिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में केन्द्रित रहेगा। घर के बड़ों के अनुभव से कुछ नया सीखने को मिलेगा।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों में ध्यान देने से बचना चाहिए। किसी पुरानी बात को लेकर परिजनों के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। आज वाणी में नियंत्रण रखें अन्यथा कोई बनता काम बिगड़ने की सम्भावना है।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ने से व्यावसायिक संपर्कों में वृद्धि होगी। आपकी वाक्पटुता के कारण व्यापार में महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। विद्यार्थियों को समय का सही उपयोग करने की आवश्यकता है।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज अपने निजी कामों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। किसी नयी व्यावसायिक योजना पर काम करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। जीवनसाथी के साथ शाम को डिनर का प्रोग्राम बनेगा, जहां आपकी मुलाकात पुराने मित्रों के साथ होगी।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा। व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। आज कुछ समय एकांत में रहना पसंद करेंगे। युवाओं को करियर में नए अवसर मिलेंगे परन्तु वो उनके मन मुताबित नहीं होंगे।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के कामों से दूरी बना कर रखें। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। बिना सोचे-समझे बोलने से करीबी परिजन का मन आहत हो सकता है, ध्यान रखें। कारोबार में कोई मशीनरी ख़राब होने की सम्भावना है।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज शुरू किये गए सभी काम आपके मन मुताबिक पूर्ण होंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। विद्यार्थियों को स्कूल के मुश्किल विषय को समझने में भाइयों का साथ मिलेगा। उच्च रक्तचाप आज आपकी समस्या का कारण बन सकता है।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in