Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Dec, 2024 09:37 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रही परेशानी आज दूर होगी। अधीनस्थ आपके कामों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रही परेशानी आज दूर होगी। अधीनस्थ आपके कामों को समय पर पूरा करने में मदद करेंगे। परिवार की मदद से आज किसी नयी योजना को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में आपके ऑर्डर को पूरा करने में आपका व्यावसायिक नेटवर्क मदद करेगा। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज नौकरी में पदोन्नति के नए अवसर मिलेंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय का विस्तार करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे। घर के बड़े सदस्य आपके व्यवसाय में कुछ धन खर्च करेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। घर में ससुराल पक्ष से मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने की सम्भावना है परन्तु खर्चों में कमी नहीं होगी। बच्चों के जिद्दी स्वभाव को लेकर परेशान रहेंगे।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी जरूरतमंद दोस्त की आर्थिक मदद करेंगे। विद्यार्थी आगामी परीक्षा की तैयारी करते नज़र आयेंगे। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। भाई अपनी बहनों को कोई उपहार देंगे।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर के नवीनीकरण को लेकर कुछ धन व्यय करेंगे। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिससे आपसी सामंजस्य बना रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूमने की योजना बनायेंगे। बदलते मौसम के कारण किसी प्रकार का इन्फेक्शन होने की सम्भावना है। अधिक भीड़ वाले इलाके में जाना आज आप पसंद नहीं करेंगे। ननिहाल पक्ष से आज आपको मनपसंद उपहार मिलेगा।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवओं को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। आज किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़ कर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय- लोहा दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज राजनीति से सम्बंधित खबरों में आपकी रूचि बढ़ सकती है। किसी नयी प्रॉपर्टी में निवेश के बारे में विचार बना सकते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in