Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Dec, 2024 07:48 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी नए अनुबंध से उन्नति के संकेत मिलेंगे। उच्च
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी नए अनुबंध से उन्नति के संकेत मिलेंगे। उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। आपकी वाणी में मधुरता बनी रहेगी जिस कारण परिजन आपसे बात करना पसंद करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। करीबी रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम के सिलसिले में छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। नकारात्मक विचारों वाले व्यक्तियों से दूर रहें।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। घर और व्यवसाय का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका लगेगा। पैतृक व्यवसाय में लाभ के नए अवसर मिलेंगे।
उपाय- चांदी की डिब्बी में शहद भर कर जेब में रखें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को घर के बड़ों के साथ साझा करेंगे। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। पारिवारिक व्यवसाय में कुछ निवेश करने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। करियर के क्षेत्र में युवाओं को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। युगल जोड़ें पारिवारिक मामलों में व्यस्त रहेंगे। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। पैसों का लेन-देन करते समय सवाधानी बरतें।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कला के क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ेगी। घरेलू सामान की खरीदारी करने में कुछ धन व्यय करेंगे। पैसों को लेकर किसी करीबी के साथ कहासुनी हो सकती है। पारिवारिक जीवन में आपकी जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति बन सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज कोई अच्छी खबर मिलेगी। ऑनलाइन काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी में सोच-समझ कर निवेश किया जा सकता है। कहीं जाते समय आज आपका वाहन आपको परेशान करेगा। कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहने की कोशिश करें। युवा अपने लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अपनी किसी व्यक्तिगत समस्या को मित्रों की मदद से दूर करने में सफलता मिलेगी। सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। शाम को परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in