Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Dec, 2024 06:29 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने काम को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा। आय के स्त्रोत में वृद्धि होगी। व्यापार में साझेदार के साथ चल रही गलतफहमी आज दूर होगी। आज आपको किसी नयी नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कारोबार की किसी रुकी योजना को दोबारा शुरू करने में आज सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। संतान से करियर संबंधित कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पैतृक संपत्ति से लाभ के नए अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्य आज आपको कोई सरप्राइज उपहार देंगे। जीवनसाथी के साथ चल रहा विवाद आज सुलझता दिखाई देगा।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। मित्रों के साथ आज लॉन्ग ड्राइव का प्रोग्राम बनेगा। संतान विदेश में शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा आपके सामने जाहिर करेंगे। पड़ोस के किसी धार्मिक आयोजन में आप बढ़- चढ़ कर भाग लेंगे। ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा। काम को लेकर आज अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आ रही परेशानी से आज राहत मिलेगी।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय में किसी नई गतिविधि को आज क्रियान्वित न करें। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। जिस कारण आपको ओवर टाइम करना पड़ेगा। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- वाइट या चमकीले कपड़े पहनें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार के विस्तार के लिए आप प्रयासरत रहेंगे। आज आपको बड़ी मात्र में माल सप्लाई करने का आर्डर मिलेगा। माता के साथ आज ननिहाल घूमने जायेंगे। धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने से मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से युवाओं को करियर में नयी दिशा मिलेगी। अपनी योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। करीबी रिश्तेदार के साथ आज किसी विशेष मुद्दे को लेकर सकारात्मक चर्चा होगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। नौकरी में आज सफलता मिलेगी परन्तु आज किसी भी काम को लेकर लापरवाही न बरतें। आपकी सफलता देखकर कुछ सहकर्मियों को आप से ईर्ष्या हो सकती है, सावधान रहें। आपके रुके कामों को पूरा करने में मित्रों का सराहनीय योगदान रहेगा।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in