Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Dec, 2024 08:28 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। काम की अधिकता के कारण घर और व्यापार में उचित तालमेल बनाये रखने में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। काम की अधिकता के कारण घर और व्यापार में उचित तालमेल बनाये रखने में आपको परेशानी हो सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आज किसी भी तरफ की यात्रा को स्थगित करने की कोशिश करें।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को फोन कॉल के माध्यम से नौकरी सम्बन्धी कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है। महत्वपूर्ण मुद्दों पर दूसरों से सलाह लेने के बजाय अपनी बुद्धि और विवेक को प्राथमिकता दें। माता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर में परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। जिससे घर का माहौल उत्सव जैसा रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई निर्णय लेने जा रहे हैं तो घर के बड़ों के साथ विचार-विमर्श अवश्य करें। साझेदारी में कोई नया कार्य शुरू करने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज विदेश में रहने वाले मित्र की सलाह पर भरोसा करके कोई नया निवेश करने का विचार बना सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के साथ कहासुनी होने की संभावना है। बोलते समय शब्दों को अच्छे से तोल-मोल कर बोलें अन्यथा किसी परिजन के मन में आपके लिए खटास आ सकती है।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा परन्तु उनको सलाह दी जाती है कि फाइल वर्क करते समय थोड़ी सावधानी बरतें। पारिवारिक जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। व्यर्थ की गतिविधियों में धन व्यय करने से बचें। व्यस्त दिनचर्या की वजह से एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
उपाय- शराब का सेवन न करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज अपने व्यक्तिगत कामों को पूरा करने में आपका ध्यान केंद्रित रहेगा। युगल दंपति मौज-मस्ती में दिन का समय व्यतीत करेंगे। काम के सिलसिले में छोटी यात्रा करेंगे। जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी। बदलते मौसम के कारण इन्फेक्शन होने की सम्भावना है, सावधान रहें।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। काम को लेकर आज का दिन भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा। आज निजी कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिस कारण व्यावसायिक कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आज किसी को उधार देने से बचें अन्यथा दिया पैसा वापस मिलने की सम्भावना कम है।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा, आपको सलाह दी जाती है कि अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण पाने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से खुद को दूर रखें। किसी पुराने मित्र से मिलकर पुरानी यादें ताजा होंगी।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारी के साथ छोटी सी बात को लेकर कहासुनी होगी, जिसका नकारात्मक असर पारिवारिक सुख-शांति पर भी पड़ेगा। आज बनते कामों में बिना कारण विलंब होगा। आज किसी भी काम में मन कम लगेगा विशेषकर विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in