Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Dec, 2024 02:47 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। व्यापारिक मामलों में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। व्यापारिक मामलों में जल्दबाज़ी करने से बचें। बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण करने की योजना बनायेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। पैतृक संपत्ति सम्बन्धी परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों में भाग लेने से बचना चाहिए। कुछ दिनों से व्यवसाय में प्रतिद्वंदियों द्वारा चल रही परेशानियों से आज राहत मिलेगी। ऑफिस का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में आपके लिए बेहतर होगा कि अपने विवेक का उपयोग करके स्थिति की पहचान करके ही कोई महत्वपूर्ण निर्णय लें। विदेश में रहने वाले मित्र से बातचीत होगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारीगण आपके काम की प्रशंसा करेंगे।
उपाय- जौ दूध में धोकर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मन मुताबिक अंक पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। शाम को परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। अपने क्रोधी स्वभाव पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। बिना सोचे-समझे कोई नया निवेश करने से नुकसान की स्थिति बन सकती है। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन होने की सम्भावना है। युवा अपनी बिगड़ी दिनचर्या को सुधारने की कोशिश करेंगे।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा। व्यावसायिक वर्ग के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल की कुछ कमी दिखाई देगी।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज कोई भी बड़ा निर्णय किसी की बातों में आकर न लें अन्यथा भविष्य में पछताना पड़ सकता है। रुके कामों को पूरा करने में करीबी परिजन से मदद मिलेगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। मित्रों के साथ आज मौज-मस्ती में दिन व्यतीत करेंगे। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। राजनीति के कामों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in