Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Dec, 2024 01:34 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। बच्चों की पढ़ाई के मामलों को लेकर आज किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। बच्चों की पढ़ाई के मामलों को लेकर आज किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। आज घर के बड़ों की सलाह लेकर किसी नए व्यवसाय में निवेश करने से लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति में धैर्य रखने की जरुरत है, स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में आ जाएगी।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आप अपने काम से संतुष्ट नज़र आयेंगे। कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। व्यापार में किसी नए अनुबंध में हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा। आज कोई नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा। व्यापार को लेकर छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। आज पारिवारिक समारोह में व्यस्त रहेंगे। किसी परिजन के साथ चल रहा विवाद आज सुलझता दिखाई देगा। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ की मदद से किसी नए प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पारिवारिक कामों को पूरा करने में आज व्यस्त रहेंगे। दोस्तों के साथ आज अनावश्यक वस्तुओं पर पैसा व्यय करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को विदेश में रहने वाले मित्र की मदद से उपयुक्त नौकरी मिलने की सम्भावना है।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज शुरू किये गए सभी कामों में सफलता मिलेगी परन्तु आपको सलाह दी जाती है कि अपने अहंकार पर अंकुश लगा कर रखें अन्यथा घरेलू और व्यावसायिक जीवन दोनों जगह पर असर पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। योजनाबद्ध तरीके से अपनी लंबित कामों को दोबारा गति प्रदान करेंगे। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। आय के स्त्रोत बढ़ेंगे परन्तु साथ ही खर्चों की अधिकता भी रहेगी। दाम्पत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यवसाय में आज कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आपकी कार्य प्रणाली में बदलाव करने की कोशिश करेंगे। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यापारियों को मेहनत के अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे। परिजन से बातचीत करते समय वाणी में मधुरता बना कर रखें अन्यथा उनकी नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश करना आज लाभदायक रहेगा। घर के किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। मित्रों के साथ शाम को अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in