Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Dec, 2024 08:22 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी। आपका
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी। आपका स्वभाव परिजनों के साथ विनम्र रहेगा। सहकर्मियों की मदद से कारोबार में जटिल निर्णय लेने से सक्षम रहेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह खुद में महसूस करेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने की योजना बना सकते हैं। नया वाहन खरीदने के लिए ऋण लेना पड़ेगा।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आपके पिछले निवेश से आपको लाभ मिलेगा। अविवाहित सदस्य के विवाह में आ रही समस्या आज दूर होगी। घर के बड़ों की सलाह लेकर प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे जिस का भविष्य में आपको लाभ मिलेगा।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति को लेकर गंभीरता से काम करेंगे। आज पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र भरेंगे।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई महत्वपूर्ण काम सौंपा जायेगा। व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। संतान को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे, जिससे घर के सदस्यों को प्रसन्नता मिलेगी। भाई अपनी बहनों को कोई उपहार देंगे।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको अच्छे से पढ़ अवश्य लें। व्यापार में साझेदार के साथ कुछ नया काम शुरू करने का विचार बना सकते हैं। जीवनसाथी का हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने अधिकारियों के व्यवहार से कार्यक्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संतान की शिक्षा सम्बंधित किसी परेशानी का समाधान निकालने में उसकी मदद करेंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में व्यर्थ के विषयों पर चर्चा करने से बचना चाहिए अन्यथा उनके बीच अनबन हो सकती है। आज कार्यक्षेत्र में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें वर्ना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। संतान की शिक्षा को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के काम में व्यस्तता बनी रहेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के बीच चर्चा होगी। खेलकूद के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उपलब्धि मिल सकती है। सिर में दर्द की शिकायत आपको परेशान करेगी।
उपाय- सौफ और छुआरे दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in