Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Dec, 2024 02:01 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। भाग्य आज हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। विद्यार्थी मित्रों के साथ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। भाग्य आज हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। विद्यार्थी मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए दिन व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। पिता की सलाह किसी महत्वपूर्ण काम में आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगी।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अपने आसपास पॉजिटिव ऊर्जा का प्रवाह महसूस करेंगे। सकारात्मक व्यक्तियों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। युवाओं के करियर में भी अच्छे बदलाव हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आएगा।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज का दिन परिजनों के साथ चल रही कड़वाहट को दूर करने के लिए बढ़िया रहेगा। आपको किसी तरह का आर्थिक निर्णय लेने से पहले परिवार के अनुभवी सदस्यों से सलाह मशवरा लेने की सलाह दी जाती है। बढ़ता वजन आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के ऑफिस में राजनीति हावी होती दिखाई देगी। जिसके चलते आपका काम प्रभावित होगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। शाम तक विदेश में रहने वाले दोस्त से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत देख कर आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा। आज आपको किसी से उधार लेने से बचना होगा नहीं तो उधार लिया पैसा उतार पाना आपके लिए मुश्किल काम होगा।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आर्थिक मामलों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार में रुका हुआ पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है, जिससे आप अपने भविष्य के लिए धन संचित करने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में पैतृक संपत्ति संबंधित चल रहे विवाद में आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आज किसी करीबी रिश्तेदार की आर्थिक मदद करेंगे।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आपके लिए बढ़ते खर्चों की वजह से भविष्य के लिए सेविंग कर पाना मुश्किल काम होगा। आपके स्वभाव में गुस्से के बढ़ने से पारिवारिक संबंधों पर असर पड़ेगा। कारोबार में प्रतिस्पर्धा की अधिकता रहेगी इसलिए अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा, जिससे घर का माहौल उत्सव जैसा बना रहेगा। आज आप अपनी बुद्धिमत्ता से कार्यक्षेत्र में चल रही सभी बाधाओं को दूर करने में सक्षम रहेंगे। हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- सौंफ और छुआरे दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in