Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Dec, 2024 09:27 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। आज कुछ समय
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। आज कुछ समय अध्यात्म के कामों में व्यतीत करेंगे। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के बीच चर्चा होगी परन्तु वे किसी एक नतीजे पर नहीं पहुंच पाएंगे।
उपाय- भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आय में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में काम की अधिकता बनी रहेगी। जिस कारण शाम तक शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। बच्चों को अधिक रोक-टोक करने से बचें।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। साझेदार के साथ चल रहे विवाद को आज सुलझाने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। सोच-समझ कर किये गए निवेश के निकट भविष्य में लाभ मिलेगा।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार के लिए की गई यात्रा से आपके व्यावसायिक नेटवर्क में वृद्धि होगी। युवाओं का अपने लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज सहकर्मियों की मदद से अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश सफल रहेगी।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पारिवारिक मामलों में आज कोई कठिन निर्णय लेना पड़ेगा। नौकारी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में उपयुक्त नौकरी मिलने की सम्भावना है। वाहन चलाते समय जल्दबाज़ी करने से बचें।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अपनी व्यापारिक योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। आज अपनी दैनिक आय में वृद्धि के नए अवसर मिलेंगे। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। दाम्पत्य जीवन उत्तम रहेगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी में उच्च पद पाने के लिए प्रयासरत रहेंगे, जिस में आपको सफलता भी मिल सकती है। आज किसी परिजन से फ़ोन पर बातचीत होगी। लम्बे समय से व्यापार में चली आ रही समस्या का हल निकाल पाने में आज सफलता मिलेगी।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। परिवार के साथ आज धार्मिक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। इंजीनियरिंग से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में आपका पूरा योगदान रहेगा। व्यापार की कोई बड़ी डील आज आपके हाथ लग सकती है।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। करीबी परिजन के साथ आज चल रही गलतफहमी दूर होगी। व्यावसायिक गतिविधियां मित्रों अथवा भाइयों की मदद से आज व्यवस्थित रूप से चलती रहेगी। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूरी बना कर रखें।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in