Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Dec, 2024 06:32 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। व्यावसायिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनका आप बखूबी निर्वाह करेंगे। अपनी दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। मेहनत से कमायें गए पैसों से अनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी न करें अन्यथा आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। कारोबार में आज किसी नए अनुबंध में हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा। जोखिम भरे निवेश से दूर रहें।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज किसी सामाजिक जनसभा में शामिल होने का मौका मिलेगा। संतान आज अपनी किसी परेशानी को आपके साथ साझा करेगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को सतर्क होकर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में कम लगेगा। व्यावसायिक गतिविधियां थोड़ी धीमी रहेंगी। अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन करने की कोशिश करेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने कामों को पूरा करने के लिए ओवरटाइम करना पड़ेगा।
उपाय- गले में चांदी धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज पारिवारिक व्यवसाय के विस्तार के लिए निवेश करना होगा। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या सामने आएगी। अपनी खानपान की आदतों में सुधार करने की कोशिश करें।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। युगल प्रेमियों को व्यर्थ की बातों पर चर्चा करने से बचने की सलाह दी जाती है। आज किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचें नहीं तो कोई विवाद खड़ा हो सकता है।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अचानक कुछ अनचाहे खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। आज व्यावसायिक यात्रा को स्थगित करने की कोशिश करें। पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल बना कर रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर जल्दबाज़ी न करें अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कारोबार की कोई मशीनरी के ख़राब होने से उत्पादन प्रभावित होगा।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका सराहनीय योगदान रहेगा। अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होकर आपको नकद धन प्रोत्साहन राशि स्वरूप देंगे। व्यक्तिगत कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आध्यात्मक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in