Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Dec, 2024 02:00 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज के दिन का अधिकांश समय आपके मन मुताबित चलेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज के दिन का अधिकांश समय आपके मन मुताबित चलेगा। परिजनों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। धार्मिक गतिविधियों में रूचि बढ़ सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की को देखकर विरोधी जलन की भावना रखकर आपके खिलाफ़ अफवाह फ़ैलाने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यावसायिक कामों में आपकी मेहनत से सभी रुके कामों को गति प्रदान होगी। अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं। घर का माहौल सुखद बना रहेगा। महत्वपूर्ण विषयों पर घर के बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पारिवारिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारियों के साथ सामंजस्य बना रहेगा। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपके विचारों में बदलाव ला सकती है।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। विवाहित जीवन सुखद रहेगा। जोखिम भरे निवेश से दूर रहने की कोशिश करें। व्यवसाय में अनजान व्यक्तियों पर जरुरत से अधिक भरोसा करने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से बातचीत के दौरान शब्दों का सही चयन करें। घर और व्यवसाय में उचित तालमेल बना कर रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें, अन्यथा उधार दिया पैसा वापसी मिलने की सम्भावना कम है। आज कोई पुराना रोग दोबारा से उभर कर आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाये।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी कामों में आज सफलता मिलेगी। करीबी रिश्तेदारों से मुलाकात रिश्तों में मजबूती लाएगी। व्यापार में आगे बढ़ने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। युवा अपने लक्ष्यों को लेकर सहज दिखाई देंगे।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। नौकरी में मित्रों की मदद से अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। युवाओं की घर के बड़ों की मदद से करियर में उचित दिशा मिलेगी। व्यापार में हाथ आये अवसर को न जाने दें अन्यथा भविष्य में पछताना पड़ेगा।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in