Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Dec, 2024 02:08 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कुछ योजनाओं को क्रियान्वित करने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कुछ योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। व्यापार में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ आज शॉपिंग का प्रोग्राम बनेगा, खरीदारी करते समय अपने बजट का ध्यान रखें अन्यथा आपका मासिक बजट बिगड़ सकता है। परिजनों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा। आज प्रॉपर्टी से सम्बंधित कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल करेंगे।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पियें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। रुके सरकारी कामों को आज पूरा करने में सफलता मिलेगी। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिस से उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, जिस कारण शाम को थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज पुराने मित्रों से मुलाकात आपके लिए विशेष रहेगी। घर के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने को मिलेगा। संभव हो तो व्यापारिक यात्रा को कल तक के लिए स्थगित करने की कोशिश करें। युवा अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट नज़र आयेंगे।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में आज अधिक प्रतिस्पर्धा रहेगी। जटिल मुद्दों पर अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों के साथ नरम स्वभाव रहेगा। घर का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल चलती रहेगी। घर के किसी अविवाहित सदस्य के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। बाहर के खानपान से बचें अन्यथा पेट सम्बन्धी किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विदेश जाने के लिए प्रयासरत व्यक्तियों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए भी आज का दिन शुभ समाचार लेकर आया है। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- बच्चों को खट्टी मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज का दिन उपलब्धियों से भरा हुआ रहेगा। विद्यार्थियों को व्यर्थ की बातों में ध्यान देने से बचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आज आपकी प्रमोशन को लेकर उच्च अधिकारी चर्चा करेंगे। एसिडिटी की समस्या परेशान करेगी।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़ कर काम करने का मौका भी मिल सकता है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। भाइयों के साथ चल रही अनबन आज दूर होगी।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in