Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Jan, 2025 07:34 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के सदस्य एक साथ मिलकर घर का काम करते नज़र
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के सदस्य एक साथ मिलकर घर का काम करते नज़र आएंगे। व्यापार में चल रही परेशानियों से आज मुक्ति मिलेगी। कारोबार में किसी ख़राब मशीनरी को ठीक करने के लिए धन व्यय करेंगे। पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी नए काम को शुरू करने के लिए दिन अनुकूल रहेगा, जिसमें परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही अड़चनों से राहत मिलेगी। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनायें रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्ति अपनी आय में वृद्धि की बात अधिकारियों से करेंगे। अपनी व्यापारिक योजनाओं को गुप्त रखें अन्यथा कोई दूसरा आपकी योजनाओं से लाभ प्राप्त कर लेगा। पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी प्रलोभन में आकर काम करने से बचने की सलाह दी जाती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। धन सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। खर्चों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में नयी साझेदारी में काम शुरू कर सकते हैं। बदलते मौसम का आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक स्थिति पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी। अविवाहित बहन के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- शराब का सेवन न करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज कोई बड़ा निवेश करने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें और संभव हो तो घर के बड़ों की सलाह का अनुसरण करें। जीवनसाथी से अपनी किसी परेशानी को साझा करेंगे। युवाओं को करियर के बेहतर अवसर मिलेंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान के बदलते व्यवहार को लेकर आप चिंतित रहेंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना सकते हैं। अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है। धार्मिक कार्यों में आप बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।
उपाय- बच्चों को खट्टी मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज किसी से पैसा उधार न लें अन्यथा पैसा वापसी करने में परेशानी होगी। पुराने मित्रों से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के साथ चर्चा होगी। पड़ोस में किसी व्यक्ति के साथ आपकी अनबन हो सकती है।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होने से माहौल खुशनुमा बना रहेगा। व्यापारिक समस्याओं को दूर करने में बड़े भाइयों की सलाह आपके बहुत काम आएगी।
उपाय- लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in