Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jan, 2025 02:01 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज मेहनत से किए गए सभी कामों के उचित परिणाम मिलेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज मेहनत से किए गए सभी कामों के उचित परिणाम मिलेंगे। युवा अपने भविष्य को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। कारोबार में किसी ख़राब मशीनरी को ठीक करवाने के लिए पैसा व्यय करना पड़ेगा। दाम्पत्य जीवन में तनाव देखने को मिलेगा।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति जुनून कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां दिलवाने में मदद करेगा। आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा। रुका पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। क्रोध और आवेश को अपनी दिनचर्या में स्थान न दें। व्यापार में अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज का दिन थका देने वाला रहेगा। कंप्यूटर का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति अपने डाक्यूमेंट्स संभाल कर रखने की सलाह दी जाती है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कुछ समय पहले किये गए निवेश से आज लाभ मिलेगा। घर के नवीनीकरण की योजना बनायेंगे। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने की सम्भावना है। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। भाई-बहनों के बीच चल रही अनबन आज दूर होगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। लम्बे समय से रुके कामों को पूरा करने में आपको सफलता मिलेगी। कारोबार कर रहे व्यक्तियों के नए संपर्क बनेंगे। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक संबंधों में मजबूती आएगी। आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वाणी में मधुरता रहेगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अधिक मेहनत करनी होगी। दिनचर्या में योगा और ध्यान को शामिल करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर में मेहमानों का आगमन होने से माहौल खुशनुमा बना रहेगा। कारोबार में अधीनस्थों के साथ उचित व्यवहार रहेगा। अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं। पारिवारिक मुद्दों पर आपकी सलाह को महत्व दिया जायेगा।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। किसी विशेष काम को लेकर घर के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। भाइयों के साथ चल रही अनबन माता-पिता की मदद से दूर होगी। नौकरी में काम की अधिकता रहेगी, जिसको पूरा करने के लिए ओवर टाइम करना पड़ेगा।
उपाय- शहद का सेवन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in