Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Jan, 2025 08:36 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यवसाय की कुछ नयी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यवसाय की कुछ नयी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश बनाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को नौकरी से सम्बंधित कोई अच्छी खबर मिल सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में व्यवधान का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। बदलते मौसम का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं। व्यापार को लेकर छोटी यात्रा करेंगे, यात्रा के दौरान आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार के विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलेगा। व्यर्थ की वस्तुओं पर खर्च करने से बचें, बेहतर होगा की अपना बजट बना कर शॉपिंग करें। घर की साज-सज्जा वाली वस्तुओं की खरीदारी करेंगे।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। बहन की शादी के लिए आज खरीदारी करेंगे। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। पिता के साथ अपनी किसी परेशानी को साझा करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्ति आज किसी अच्छे कोचिंग सेंटर को ज्वाइन करेंगे।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज परिवार के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। संतान विदेश में नौकरी करने की अपनी इच्छा को आपके सामने जाहिर करेगी। आज घर में कोई मेहमान डिनर पर आएगा।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज अचानक किसी यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बनेगा। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर की खोई कोई कीमती वस्तु आज आपको वापस मिल सकती है। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। छोटे व्यापारियों को आय के कुछ नए स्त्रोत मिल सकते हैं।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें अन्यथा उधार दिया पैसा वापस मिलने की सम्भावना कम है। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर कुछ धन संचित करेंगे। बच्चों के साथ आज पिकनिक का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in