Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Jan, 2025 02:05 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। अधिकारी आपके
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। निजी नौकरी कर रहे व्यक्ति आज अपने लंबित प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की कोशिश करेंगे। पुरानी स्वास्थ्य समस्या आज ठीक होती नज़र आएगी।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर चल रही उलझनों से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों को अपने मुश्किल विषयों को समझने में घर के बड़ों से मदद मिलेगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी मीटिंग को संबोधित करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्तियों को आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। कुछ समय से चल रही पारिवारिक परेशानी घर के बड़ों की सलाह से दूर होगी।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। संतान की संगति पर नज़र रखने की आवश्यकता है। घर के किसी बड़े सदस्य को श्वास सम्बन्धी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। व्यापार में आलस्य के कारण आज कोई महत्वपूर्ण आर्डर आपके हाथ से निकल सकता है।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपनी व्यक्तिगत दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आय के एक से अधिक स्त्रोत बनने की सम्भावना है। काम को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के बीच चर्चा होगी।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ आज किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्षेत्र में रुके कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी और चावल दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपके अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। घर के बड़े दिन का अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियों में बिताएंगे। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। खेलते समय युवाओं को नसों में खिंचाव की समस्या परेशान कर सकती है।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्ति आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे। रुका पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें अन्यथा खुद को किसी मुश्किल में डाल लेंगे।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में चल रही परेशानी को अपनी बुद्धि और मित्रों की सलाह से दूर करने में सफलता मिलेगी। आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़ कर काम करने का मौका मिलेगा। युवाओं को करियर से सम्बंधित अच्छे अवसर मिलेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in