Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jan, 2025 02:03 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ समय से बनाई गई योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे परन्तु
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ समय से बनाई गई योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे परन्तु सोच अनुसार परिणाम नहीं मिलने से मन उदास हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आलस और सुस्ती के कारण आपकी कार्यप्रणाली में कमी आ सकती हैं, साथ ही कोई बनता काम बिगड़ने की सम्भावना है।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। विपरीत परिस्थितियों में धैर्य और संयम से काम लेने की जरुरत है। परिवार के सदस्यों के बीच किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर चर्चा होगी। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारीयों के द्वारा दिया गया काम समय पर न पूरा होने से उनके रोष का सामना करना पड़ेगा। काम की अधिकता रहेगी। जिस कारण शाम तक खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कुछ समय से जिस व्यापारिक डील को फाइनल करने के लिए मेहनत कर रहे थे, आज आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम मिलने के सकते हैं। कंप्यूटर का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन बहुत ही लाभदायक रहने वाला है।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापारिक निर्णयों को लेने में जल्दबाजी और भावुकता से बचें। घर में कोई कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से खर्चा बढ़ेगा। बच्चों के अनुशासन को लेकर पति- पत्नी के बीच कहासुनी हो सकती है। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। घर में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के गुम होने से मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा। आज कार्यक्षेत्र में समान विचारधारा रखने वाले किसी व्यक्ति से मुलाकात होगी।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवाओं को विपरीत परिस्थितियों में घबराने के बजाय समस्या का हल ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए। स्पोर्ट्स से जुड़े विद्यार्थियों को आज संभल कर खेलने की सलाह दी जाती है। व्यावसायिक मामलों में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सोशल मीडिया और ऑनलाइन गतिविधियों की मदद से विद्यार्थी अपने मुश्किल विषयों पर जानकारी हासिल करेंगे। काम की अधिकता रहेगी परन्तु परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए समय निकाल लेंगे।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। संतान पक्ष की उच्च शिक्षा को लेकर आज चिंतित रहेंगे, इस मुद्दे को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा भी करेंगे। पारिवारिक व्यवसाय में घर के सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in