Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Jan, 2025 02:50 PM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे प
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे परन्तु कभी-कभी ओवर कॉंफिडेंट होने से भी नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। विद्यार्थी अपनी परीक्षा को लेकर गंभीर रहेंगे।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर के बड़ों की सलाह लेकर आज निवेश करेंगे जिससे भविष्य में लाभ मिलेगा। आज कोई करीबी परिजन अपने करियर को लेकर आप से सलाह मांग सकता है। धार्मिक कार्यों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि के चलते मान-सम्मान में वृद्धि होगी। घर के किसी बड़े सदस्य के कुछ दिनों से ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में आज सुधार दिखाई देगा। रिश्तेदार के साथ चल रहे मतभेद आज दूर होंगे। आज जिस भी काम को शुरू करेंगे उससे आपको उचित परिणाम मिलेंगे।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापारिक क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ अनबन होने की सम्भावना है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज संभल कर काम करने की आवश्यकता है। आज आपके गुप्त शत्रु सक्रिय हो जायेंगे और वे आपका अहित करने की कोशिश कर सकते हैं सावधान रहें।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा मन मुताबिक अपने रुचिपूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करेंगे, जिससे खुद के अंदर एक नयी ऊर्जा महसूस करेंगे। आज आप अपने व्यक्तिगत कामों को निपटाने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको आपकी योग्यता और मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ आज खरीदारी के लिए जायेंगे, खर्च करते समय अपनी जेब का ध्यान रखें अन्यथा आज आपका मासिक बजट बिगड़ सकता है। व्यवसायिक संपर्कों में वृद्धि होगी। साझेदारी में कुछ नया काम शुरू करने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी, चावल दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज एक साथ बहुत सी गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण किसी भी एक काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को गुप्त रखें अन्यथा उनको कार्य रूप देने में कोई अनजान व्यक्ति व्यवधान डाल सकता है।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का कोई काम अटका हुआ है बनता नज़र आएगा। घर में मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा जिससे घर का वातावरण खुशियों से भरा हुआ रहेगा। वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें अन्यथा आज चालान कटने की सम्भावना है।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में भाइयों और मित्र की मदद से सभी काम व्यवस्थित रहेंगे। लंबित कामों को अपनी थोड़ी सी सूझबूझ से निपटाने में सक्षम रहेंगे । दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in