Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Jan, 2025 03:49 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर के साथ होगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर के साथ होगी। पुराने मित्रों के साथ फोन के माध्यम से बातचीत होगी। आर्थिक मामलों में सफलता मिलने की सम्भावना है। रुके कामों के बनने से खुद को तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कोई करीबी आपके महत्वपूर्ण कामों में बाधा डाल सकता है, सावधान रहें। आय के साधनों में वृद्धि होगी परन्तु खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे, जिस कारण अनावश्यक वस्तुओं पर धन व्यय करेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। प्रॉपर्टी से सम्बन्धित कोई शुभ समाचार मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसकी अच्छी से जांच पड़ताल करें। युवा घर के बड़ों के साथ अपने करियर को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है, जिसको बातचीत कर के दूर करने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितयां आपके विपरीत रहेगी परन्तु कुछ अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य से सभी स्थिति पर आपका नियंत्रण रहेगा।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में स्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। आज मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक व्यापार में आपकी सलाह को महत्वत्ता दी जायेगी, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण भी आपके अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा से सम्बंधित कोई उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। रुका पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर के बड़े किसी धार्मिक संस्था के साथ जुड़ेंगे। अपनी व्यापारिक योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें अन्यथा कोई दूसरा आपकी योजनाओं से लाभ उठा सकता है। आज स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी के रुके हुए काम आज किसी अनुभवी व्यक्ति के सहयोग से पूरा करने में सफल रहेंगे। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। कारोबार में गतिविधियां सुचारू रूप से चलेगी। अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की योजना बना सकते हैं।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। काम की अधिकता बनी रहेगी। जिस कारण सर्वाइकल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। शाम को परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in