Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jan, 2025 02:40 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में रोज़ के कामों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में रोज़ के कामों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में भी तनाव देखने को मिल सकता है।
उपाय- सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार को लेकर छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में सोच के मुताबित परिणाम मिलेंगे। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा। व्यापार में अधीनस्थों की कमी का अभाव रहेगा जिस कारण थोड़ी अव्यवस्था बनेगी।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नव विवाहित दम्पति के जीवन में किसी नन्हे मेहमान के आने की शुभ खबर आएगी। आज बिना सोचे-समझे किसी पर भी जरुरत से अधिक भरोसा न करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कुछ दिनों से ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। मित्रों के साथ बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा। काम में व्यस्तता बनी रहेगी, परन्तु परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए समय निकाल लेंगे।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रहें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के बीच चर्चा होगी। नौकरी योग्य संतान को नौकरी का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। युवाओं को भविष्य में सफलता पाने के लिए आज से ही अपनी कमियों पर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी। करीबी परिजनों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज पदोन्नति मिलने की सम्भावना है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अविवाहित व्यक्तियों को आज मनपसंद जीवनसाथी चुनने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। पारिवारिक व्यापार में आपके द्वारा बनाई गयी योजना सभी को पसंद आएगी। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ सहकर्मी आपसे अपना काम करवाने का प्रयास करेंगे। अपनी निजी बातों को किसी के साथ साझा न करें। युवा अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपका नुकसान करने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें। आज किसी विपरीत लिंगी के साथ आपकी बहसबाजी हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in