Edited By Sarita Thapa,Updated: 18 Jan, 2025 03:19 PM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई नया काम शुरू करने की योजना बनायेंगे। व्यवसाय में कुछ दिनों से चल रहे तनाव से आज मुक्ति मिलेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई नया काम शुरू करने की योजना बनायेंगे। व्यवसाय में कुछ दिनों से चल रहे तनाव से आज मुक्ति मिलेगी। व्यवसाय में उन्नति के नए अवसर मिलेंगे। प्रॉपर्टी अथवा नया वाहन खरीदने का विचार बनायेंगे।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के सभी रुके काम आज सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में एकाग्र रहेगा और वे आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पियें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नौकरी में बदलाव सम्बन्धी निर्णय ले सकते हैं परन्तु किसी भी बड़े निर्णय को लेने में जल्दीबाजी न दिखायें। व्यापार में साझेदार के साथ चल रही गलफहमी आज दूर होगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- बेसन के लड्डू बाटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आलस्य से आज खुद को दूर रखें। ससुराल पक्ष से आज कोई सरप्राइज उपहार मिलेगा। किसी से बहसबाजी न करें। बढ़ती सर्दी का विपरीत असर आपके स्वास्थ्य पर दिखाई देगा। व्यर्थ में धन व्यय करने से बचें।
उपाय- गंगाजल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में साझेदारी के काम में कोई नुकसान आज लाभ में बदलने की उम्मीद है। आज किसी नए प्रोजेक्ट में निवेश करना का विचार मन में घर बना सकता है। सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ने से आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय- हरे रंग के कपड़े छोटी-छोटी कन्याओं को दें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज विद्यार्थियों को पढाई में ध्यान एकाग्र करने में परेशानी होगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। कार्यक्षेत्र में रोजाना एक ही काम करते करते ऊब महसूस करेंगे। दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी दिखाई देगी।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपके धैर्य की परीक्षा होगी। सहकर्मी आज आपके काम की आलोचना करेंगे, जिसका असर आपकी कार्यप्रणाली पर पड़ सकता है। युगल प्रेमी आज व्यर्थ के विषयों को लेकर बहसबाजी करेंगे। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
उपाय- काले सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। दिखावे के चक्कर में आकर अनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। कारोबार में किसी मुद्दे को लेकर अधिक सोच विचार करने से कोई बड़ी उपलब्धि आपके हाथ से निकल सकती है। आज अपने सामर्थ्य के बाहर जाकर किसी से कोई वादा न करें।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आय की स्थिति बेहतर बनी रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन होने की सम्भावना है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। अविवाहित व्यक्ति आज विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।