Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Jan, 2025 03:02 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज रुके कामों को गति मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज रुके कामों को गति मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी। पैतृक संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। कुछ समय अपने रुचिपूर्ण कामों को करने में व्यतीत करेंगे।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। बड़ों के आशीर्वाद से अव्यवस्थित स्थितियों को नियंत्रण में करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा। युवाओं में ऊर्जा की कोई कमी नहीं दिखाई देगी, बस अपने ऊर्जा को सही दिशा देने की आवश्यकता है।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ कठिन निर्णय लेने में अधिकारियों से मदद मिलेगी। युवा अपने लक्ष्यों के प्रति गंभीर दिखाई देंगे। व्यापार में आपकी अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए कोई कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसाय का विस्तार करने के लिए कुछ योजनायें बनायेंगे परन्तु आपको सलाह दी जाती है कि घर के बड़ों के साथ विचार करके ही कोई कदम उठायें। बुआ के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी।
उपाय- जौ दूध में धो कर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। घर के कामों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। शिक्षा के क्षेत्र में संतान का अच्छा प्रदर्शन रहेगा। आज आपकी बचत में वृद्धि होने की सम्भावना है।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। बच्चों के भविष्य के लिए कुछ धन किसी पॉलिसी में निवेश करेंगे। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम को लेकर लापरवाही करने से बचने की सलाह दी जाती है। कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं पर नियंत्रण रखने में सफलता मिलेगी।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आर्थिक स्थिति थोड़ी परेशान कर सकती है। मन किसी अनजान बात को लेकर चिंतित रहेगा। आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। साझेदारी के व्यापार में थोड़ी सी गलतफहमी आपको मुश्किल में डाल सकती है। व्यवसाय में चल रही परेशानी आपके बजट को बिगाड़ देगी। अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभाल कर रखें। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां सामान विचारधारा रखने वाले व्यक्ति से मुलाकात होगी। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। युवा अपने भविष्य को लेकर सहज रहेंगे।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in