Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Jan, 2025 02:56 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। उच्च अधिकारी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें अन्यथा पैसा फंस सकता है।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़राब होगा। व्यावसायिक गतिविधियों को अपने नियंत्रण में करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। संतान की शिक्षा को लेकर किसी परिजन के साथ बातचीत करेंगे। शाम को किसी मित्र की पार्टी में शामिल होंगे।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। बिजी दिनचर्या में से कुछ समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा। जीवनसाथी को पदोन्नति मिलने से आप काफी खुश नजर आयेंगे। व्यावसयिक गतिविधियों में उतार-चढ़ाव रहेगा।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर तनाव दिखाई देगा। कारोबार में नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
उपाय- गले में चांदी धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं, जहां वेतन अधिक होगा परंतु मेहनत भी दुगनी करनी पड़ेगी।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। ख़राब स्वास्थ्य के चलते जीवनसाथी के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा। मन में नकारात्मक विचारों को जगह न दें। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। ऑनलाइन काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को रोजगार के अच्छे संकेत मिलेंगे। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से व्यवसाय को बढ़ाने में सफलता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरु कर सकते हैं। घर के बड़ों की सलाह से कोई नुकसान आज लाभ में बदलेगा। युवाओं को करियर के मामले में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से करने में सक्षम रहेंगे। घर और कारोबार दोनों जगह उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर के बड़े धार्मिक कार्यों में रूचि दिखायेंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा। उच्च रक्तचाप की समस्या आज आपको परेशान कर सकती है।
उपाय- लाल चन्दन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in