Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Jan, 2025 06:37 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन भर सकारात्मक ऊर्जा से खुद को भरा हुआ महसूस करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन भर सकारात्मक ऊर्जा से खुद को भरा हुआ महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आज आपको पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। व्यावसायिक और व्यक्तिगत कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आर्थिक कामों को लेकर अधिक सावधानी से काम करने की कोशिश करें। बिना सोचे-समझे किसी भी काम को शुरू करने से नुकसान उठाना पड़ेगा। आय के साथ- साथ खर्चों में भी वृद्धि होगी। आज किसी परिजन की मदद करनी पड़ेगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज कोई मित्र आपसे उसकी किसी उलझन का हल निकालने की अपेक्षा रखेगा। उधार दिया पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है। अनजान व्यक्तियों पर जरुरत से अधिक भरोसा करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। सरकारी कामों में रूकावट आ सकती है। काम की अधिकता रहेगी, जिस कारण ओवरटाइम करना पड़ेगा। शाम तक खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आपकी वाक्पटुता आपके रुके कामों को पूरा करने में मदद करेगी। दूसरों से अपना काम भी आज आप आसानी से निकलवा लेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। आलस्य को खुद पर हावी न होने दें।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आपके व्यवहार में सौम्यता बनी रहेगी जिसके चलते परिजन आपके साथ समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। प्रॉपर्टी की खरीद बेच के मामलों में कुछ समस्या आ सकती है। साझेदार के साथ यदि कोई मतभेद चल रहा है तो उसको दूर करने के लिए आज का दिन अच्छा है।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। संतान की शिक्षा अथवा नौकरी सम्बन्धी मामलों को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज छोटी व्यावसायिक यात्रा पर जाने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे काम को दिखते हुए आपको नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा। सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। आय के नए स्त्रोत मिलेंगे।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर के नवीनीकरण के लिए किसी बिल्डर से बात करेंगे। कारोबार में आज कोई बड़ा आर्डर मिलने की सम्भावना है। किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको अच्छे से पढ़ अवश्य लें। शाम को धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in