Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Jan, 2025 02:04 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पारिवारिक वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पारिवारिक वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। आज किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको अच्छे से पढ़ने की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को लापरवाही से काम करने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को मनचाहा लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा, अधिकारियों से कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। परिवार के साथ किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी नौकरी मिलेगी। कार्यक्षेत्र में अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर के कामों में व्यस्त होने के कारण व्यवसाय में ध्यान कम दे पाएंगे। परिवार के सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। कारोबार के मामले में नयी साझेदारी शुरू करने की योजना बना सकते हैं।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवाओं को सलाह दी जाती है कि नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें। कार्यक्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट में बिना किसी कारण के रूकावट आने की सम्भावना है। व्यापार में भी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। पेट से सम्बंधित कोई रोग आज आपको परेशान करेगा। व्यवसाय में कुछ नयी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी नज़र आएगी।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार लें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। जिस कारण शाम तक खुद को शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। व्यापार में प्राप्त हुए लाभ से आज संतुष्ट नहीं रहेंगे। काम से जुड़ी आज छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। युवा अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट नज़र आयेंगे। शाम को सुस्ती आप पर हावी हो सकती है। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना एक अच्छा कदम होगा।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आत्मविश्वास में मजबूती रहेगी। दैनिक कामों को आसानी से पूरा करने में सफलता मिलेगी। व्यापार में साझेदार के साथ व्यर्थ का वाद-विवाद करने से बचें। विद्यार्थियों को पढ़ाई गंभीरता से करने की आवश्यकता है।
उपाय- सात्विक भोजन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in