Edited By Sarita Thapa,Updated: 26 Jan, 2025 07:03 AM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज छुट्टी का दिन परिवार के साथ व्यतीत करेंगे। आज कुछ अनुभवी व्यक्तियों के विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज छुट्टी का दिन परिवार के साथ व्यतीत करेंगे। आज कुछ अनुभवी व्यक्तियों के विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है।
उपाय- सोना धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज पिछले किये गए निवेश से लाभ मिलेगा। परिजनों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। युवा पढाई में ध्यान एकाग्र करेंगे। रुकावटों के बावजूद आप अपने सभी महत्वपूर्ण कामों को निपटाने में सफल रहेंगे। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना सकते हैं। बढ़ते खर्चें आज आपको परेशान करेंगे। कुछ समय से चल रहे विवादों को किसी परिजन की मध्यस्ता से दूर करने की कोशिश करेंगे। नए बिजनेस से सम्बंधित जानकारी हासिल करने में आपका ध्यान रहेगा।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी डील मिल सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अभी कुछ समय और इंतज़ार करना होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपनी वाक्पटुता से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। पैतृक संपत्ति से धन मिलने की सम्भावना है। रुके पारिवारिक कामों को माता के सानिध्य और सहयोग से गति प्रदान करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज शाम को परिवार के साथ किसी पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां कुछ नए व्यक्तियों के साथ मेल-मिलाप होगा। पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ेगा, जिससे उनके जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। दिन मिलाजुला परिणाम देगा। परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज कोई अहम फैसला लेने में घर के बड़ों से सहयोग मिलेगा, परन्तु कुछ सदस्य आपके फैसले से नाखुश भी हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
उपाय- काला सफेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नया वाहन अथवा प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा। करीबी परिजन के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना है। छुट्टी होने के कारण पारिवारिक कामों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। बच्चे खेलकूद में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। मित्रों के साथ शाम को डिनर का प्रोग्राम बना सकते हैं।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in