Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Jan, 2025 02:01 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ समय से चल रही व्यावसायिक समस्या का हल मिलने से राहत का अनुभव करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ समय से चल रही व्यावसायिक समस्या का हल मिलने से राहत का अनुभव करेंगे। घर के बड़े दिन का अधिकांश समय आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में व्यतीत करेंगे। दोपहर बाद कोई भी निर्णय लेने से पहले घर के बड़ों से सलाह लें अन्यथा किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।
उपाय- ताम्बे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में समय चुनौतीपूर्ण रहेगा परंतु आप डटकर मुकाबला करने में सक्षम रहेंगे। कारोबार में भी काम की अधिकता बनी रहेगी। व्यापार के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर रहेगा। शाम को परिवार के साथ किसी समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिलेगा।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आपको किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आज आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों के व्यक्तिगत मामलों में खुद को न उलझाये अन्यथा आप खुद के लिए ही कोई मुसीबत खड़ी कर लेंगे। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को फोन अथवा ईमेल के माध्यम से कोई लाभदायक सूचना मिल सकती हैं। युवाओं को सपनों की दुनिया से बाहर निकल कर हकीकत की दुनिया में जीने की कोशिश करनी चाहिए। हल्की खांसी, जुकाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- सिर ढक कर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज दिन भर खुद को ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज सफलता मिलने की संभावना है। संतान की संगति पर नज़र बना कर रखें। भाई अपनी बहनों को कोई उपहार देंगे।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आर्थिक मामलों को लेकर किसी परिजन के साथ मनमुटाव होने की आशंका है, अपनी वाणी में संयम रखने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी दिखाई देगी।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज संतान की शिक्षा सम्बन्धी किसी समस्या को सुलझाने में उसकी मदद करेंगे। मन बिना किसी कारण परेशान रहेगा। व्यापार में नई योजना को क्रियान्वित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पीठ का दर्द आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यावसायिक कामों को लेकर अधिकता बनी रहेगी, जबकि आपको अपने व्यक्तिगत कार्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में विचार बना सकते हैं।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवहार में मधुरता बनायें रखें, क्रोध के कारण स्थितियां बिगड़ सकती हैं। आज किसी नए व्यावसायिक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी कुछ नीतियों में बदलाव करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको सफलता मिलेगी।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in