Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Feb, 2025 02:01 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। समय आपके अनुकूल रहेगा। करीबी परिजनों के साथ मिलने का मौका मिलेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। समय आपके अनुकूल रहेगा। करीबी परिजनों के साथ मिलने का मौका मिलेगा। घर के नवीनीकरण संबंधी कामों की योजनाएं बनाएंगे। व्यवसाय में लाभ की स्थिति बनी रहेगी परंतु आज आपको मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण थकावट महसूस करेंगे। दाम्पत्य जीवन में एक-दूसरे की भावनाओं को सम्मान देंगे, जिससे आपसी संबंधों में मजबूती आएगी। परिवार के साथ किसी मनोरंजन स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा, जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। कारोबार में आय की स्थिति सामान्य रहेगी। दांपत्य जीवन में आपसी सहयोग और सामंजस्य बना रहेगा। पेट से सम्बंधित कोई रोग आज आपको परेशान कर सकता है।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। दूसरों की बातों में आकर आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति पर गहराई से सोच-विचार करने की आवश्यकता है। किसी को उधार दिया पैसा आज वापसी मिलने से मन में सुकून और प्रसन्नता बनी रहेगी।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आपका सरल स्वभाव परिवार और व्यवसाय दोनों जगह में उचित व्यवस्था बनाये रखने में मदद करेगा। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की अधिकारीगण सराहना करेंगे। सामाजिक संपर्कों का विस्तार होगा। घर का वातावरण सुख-शांति से परिपूर्ण रहेगा।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आलस की अधिकता के कारण आपके कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह जायेंगे। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ सहकर्मी जलन की भावना से आपके प्रति गलत अफवाह फ़ैलाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थी अपनी रूटीन की पढ़ाई के अतिरिक्त, शिक्षा सम्बन्धी कुछ नयी जानकारी हासिल करने में समय व्यतीत करेंगे। आर्थिक मामलों में किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें। किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों की कोई बड़ी डील आज फाइनल हो सकती है। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें अन्यथा खुद किसी मुसीबत में उलझ सकते हैं। युवाओं को सलाह दी जाती है कि व्यर्थ के वाद-विवाद में अपना कीमती समय नष्ट न करें।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में मेहमानों के आगमन से घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहेंगे। करीबी मित्र को किसी परेशानी से बाहर निकालने में उसकी मदद करेंगे। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का उचित प्रस्ताव आएगा।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in