Edited By Sarita Thapa,Updated: 06 Feb, 2025 03:44 PM
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी में आपके अनुभव का अधिकारीगण लाभ उठाएंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी में आपके अनुभव का अधिकारीगण लाभ उठाएंगे। आज किसी बड़ी मीटिंग को संबोधित करने का मौका मिलेगा। सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन थोड़ा परेशान करने वाला रहेगा।
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। व्यवसाय में प्रतिद्वंदी आपके कामों में दखलअंदाजी करने की कोशिश करेंगे। मन किसी बात को लाकर बैचेन रहेगा। धार्मिक स्थान में समय व्यतीत करने से मन को शांति की अनुभूति होगी।
उपाय- सार्वजानिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय के विस्तार की योजनाएं आपके भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगी। अपनी योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। किसी भी परिस्थिति में धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है। शाम को परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी जल्दी निर्णय लेने की योग्यता आपके लिए नए अवसर खोलेगी, जिससे आपको भविष्य में आर्थिक लाभ मिलेगा। आय और व्यय में उचित संतुलन बनाने में आपको सफलता मिलेगी। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ शॉपिंग का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। भाई बहनों के बीच चल रही कोई अनबन आज माता की मध्यस्थता से सुलझ सकती है। आज जल्दबाजी में किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिस को आप समय पर पूरा न कर पायें। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें।
उपाय- मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। आज दूसरों के मामले में खुद को ना उलझाएं और बेहतर होगा की अपने कामों पर ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आर्थिक मामलों को गंभीरता से निपटाने का प्रयास करेंगे।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर में मांगलिक कार्यों संबंधी योजना बनेगी। कार्यक्षेत्र में किसी मुद्दे पर आपके द्वारा दिए गए सुझाव की अधिकारीगण प्रशंसा करेंगे। पति पत्नी को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की आवश्यकता है।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अचल संपत्ति खरीदने का विचार बनेगा। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होंगे, जहाँ आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। संतान के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थियों को अपने करियर को चुनने में जल्दीबाज़ी नहीं करनी चाहिए। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। अधिकारी आपके काम के प्रति फोकस की सराहना करेंगे।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in