mahakumb

आज का राशिफल 8 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Edited By Sarita Thapa,Updated: 08 Feb, 2025 06:46 AM

ank jyotish rashifal

मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आपके अच्छे काम को देखते हुए आज आपको नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा। रुका पैसा आज वापस मिलने की उम्मीद है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आपके अच्छे काम को देखते हुए आज आपको नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा। रुका पैसा आज वापस मिलने की उम्मीद है। घर के रखरखाव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवा आज खुद को थोड़ा सुस्त महसूस करेंगे। माता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से बातचीत करते समय शब्दों पर ध्यान दें। आज अचल संपत्ति से संबंधित निवेश को स्थगित करने की कोशिश करें।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्यों को पूरा करने का अतिरिक्त दबाव रहेगा, परन्तु दिन के अंत तक आप सभी काम समय पर पूर्ण करने में सक्षम रहेंगे। घरेलू जीवन में सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- ध्यान व् योगाभ्यास करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसाय में कुछ नया निवेश करेंगे जिसका निकट भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। आज घर में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ गुम हो सकता है। आपका स्पष्टवादी स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। धन संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जिसके आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने की सम्भावना है। युवा रोजमर्रा के कामों से हटकर कुछ नया करने का विचार बनायेंगे। आज आपकी भावनाओं का कोई लाभ उठाने का प्रयास कर सकता है, सावधान रहें।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अपने महत्वपूर्ण कामों को दूसरे के भरोसे छोड़ने से काम अधूरे रह सकते हैं। अनजान व्यक्तियों पर जरुरत से अधिक भरोसा करने से हानि उठानी पड़ेगी। विपरीत समय में जीवनसाथी का सहयोग और सलाह आपके मनोबल को बढ़ाएगा।
उपाय- शिवजी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थियों को नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलने की संभावना है। व्यवसाय में आपके विरोधी आज नियंत्रण में रहेंगे। कुछ दिनों से स्वास्थ्य को लेकर चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज किसी करीबी के साथ चल रहे मनमुटाव को सुलझाने में सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी की खरीद-बेच से सम्बंधित कोई शुभ सूचना मिलेगी। कारोबार के लिए कोई नई मशीनरी खरीदने की योजना बना सकते हैं।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज किसी नयी टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। भाई के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। संतान की अनुचित मांग को पूरा न करें। नौकरी कर रहे व्यक्ति आज अपने काम में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।

 आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!