Edited By Prachi Sharma,Updated: 10 Feb, 2025 06:42 AM
![ank jyotish rashifal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_19_537138506numerology-ll.jpg)
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी समझदारी से अपने निर्धारित लक्ष्यों को उचित परिणाम देने में सफल रहेंगे। व्यक्तिगत कामों को लेकर आज व्यस्त रहेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होने की सम्भावना है।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवाओं को करियर से सम्बंधित फ़ोन के माध्यम से आज कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। परिजनों के साथ चल रहे वाद विवाद से आज मुक्ति मिलेगी। सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी, जो आपके व्यवसायिक भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगी।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी भी नए काम को लेकर परिवार के अनुभवी सदस्यों की सहमति अवश्य लें। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में किसी नई कार्यप्रणाली की मदद से अपने सभी काम सुगमता से पूर्ण करने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। युवा अपनी दिनचर्या को समय सारणी अनुसार चलाने की कोशिश करेंगे। आज आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही किसी दुविधा से बाहर निकलने में ससुराल पक्ष से मदद मिलेगी। अचानक बदलते मौसम के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
उपाय- गले में चांदी धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। दिनभर आज खुद को नए जोश और ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कारोबार में व्यवधान आने के बावजूद आप अपने आज के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेंगे।
उपाय- शराब का सेवन न करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। सरकार से जुड़े कामों को अभी कुछ समय के लिए स्थगित रखना उचित निर्णय होगा। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर असहमति बनेगी। जीवनसाथी के साथ भी परिवार की अव्यवस्थता को लेकर अनबन होने की सम्भावना है।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। जटिल समस्या में आपका अंतर्ज्ञान आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को पदोन्नति से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों में आज आपको सफलता मिलेगी। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। आज किसी सामाजिक संस्था को चैरिटी के लिए कुछ राशि दान करने का निर्णय लेंगे।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। नव विवाहित व्यक्तियों के जीवन में किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को उनके मित्रों के संपर्कों से कोई अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना है। शाम को किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in