Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Feb, 2025 03:24 PM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को समय के साथ नई तकनीक को समझकर काम करने की आवश्यकता है अन्यथा अपने प्रतिद्वंदियों की अपेक्षा वे खुद को पिछड़ा हुआ महसूस करेंगे। साझेदारी के व्यापार में कोई नया काम शुरू न करें। बाहर के खानपान से बचें।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में कोई नया निवेश न करें। वाणी में मधुरता बनाए रखें अन्यथा परिजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का आज मौखिक टेस्ट पास होने की सम्भावना है।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसके चलते घर का वातावरण बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। व्यापार में आपका जल्दबाजी वाला स्वभाव आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कंप्यूटर के काम से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति आज अपने प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे, जिससे उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आज आपके पदोन्नति के मार्ग भी प्रशस्त हो सकते हैं।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवाओं को अपने व्यवहार में गंभीरता और ठहराव लाने की आवश्यकता है। परिवार के साथ आज किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। विद्यार्थियों को अपनी योग्यता अनुसार शिक्षा के क्षेत्र कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने की सम्भावना है।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बना कर रखने में कुछ परेशानी होगी। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण पारिवारिक मुद्दों पर आप कम ध्यान दें पाएंगे, जिस कारण जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कोई नया काम शुरू करने से पहले, कुछ समय आत्म मंथन के लिए जरूर निकालें। व्यवसाय को लेकर आज यात्रा का प्लान बन सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेंगी। स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों से चल रही व्यापारिक निराशा आज संतुष्टि में बदल जाएगी, बस आपको धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है। युवा अपने बड़ों के दिखाए रास्ते पर चलेंगे, जिससे उनको अपने भविष्य के लक्ष्यों में स्पष्टता मिलेगी। विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। भाइयों के साथ चल रहा विवाद आज सुलझने की संभावना है। बनते कामों में रुकावट आने से आत्मविश्वास में कमी आएगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की मदद से कुछ कठिन निर्णय लेने में सक्षम होंगे। विद्यार्थियों की रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in